कोरोना पर बेतुका बयान / केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कोरोना से बचाव पर कहा- धूप सेंकने का ध्यान रखें, सभी तरह के वायरस खत्म होंगे

 




केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने दावा किया है कि सूर्य की किरणें सभी वायरस खत्म कर देती है। गुरुवार को संसद परिसर में कोरोनावायरस से निपटने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक धूप ज्यादा होती है। 10-15 मिनट ही क्यों न हों सब लोग अगर धूप सेंकते हैं तो उससे लाभ होगा। इससे विटामिन डी मिलता है और इम्युनिटी भी बढ़ती है। साथ ही सभी तरह के वायरस खत्म होते हैं। इसलिए सभी को धूप सेंकना चाहिए।’’


देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 150 से ज्यादा हो चुकी है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश में 3 और चंडीगढ़, कर्नाटक में 1-1 मामले की पुष्टि हुई। ब्रिटेन चंड़ीगढ़ लौटी 23 वर्षीय लड़की की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ऐसे में सरकार संक्रमण की रोकथाम के लिए हर संभव कदम उठा रही है।


अठावले ने गो-कोरोना के नारे लगाए थे


17 मार्च को मुंबई के एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने गो-कोरोना, गो-कोरोना के नारे लगाए थे। अठावले के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।


चौबे पहले भी बयानों के कारण सुर्खियों में रहे


अश्विनी चौबे अपने बयानों को लेकर पहले भी सुर्खियों में रहे हैं। दिसंबर 2019 में प्याज की कीमत 100 से 120 रु. तक पहुंच गई थी। चौबे से जब इस बारे में सवाल पूछ गया तो उन्होंने कहा था, ‘‘मैं शाकाहारी हूं। मैंने कभी प्याज नहीं चखा। जब मैंने कभी प्याज खाया ही नहीं तो प्याज का रेट क्या मालूम होगा?’’




Popular posts
उड़ानें 3 मई तक बंद / घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अभी बंद रहेंगी, पहले से बुक टिकट रद्द होंगे, इंडिगो क्रेडिट शेल के जरिए बाद में यात्रा की सुविधा देगी
कोविड-19 / अमेजन सप्लाई चेन को दुरुस्त रखने के लिए रखेगा 75,000 लोगों को नौकरी पर, पहले भी कर चुका है एक लाख लोगों की हायरिंग
कोरोना पर सरकार की तैयारी / 22 से 29 मार्च तक भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की एंट्री बंद, 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 65+ उम्र के बुजुर्गों को घर में ही रहने की हिदायत
पहल / MSME सेक्टर की मदद के लिए Facebook ने लॉन्च किया बिज़नेस रिसोर्स हब, लॉक डाउन में व्यापार की चुनौतियों से निपटने में मिलेगी मदद